नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)। वर्ष 1998 में फीफा विश्व कप जीतने वाली फ्रांस की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे एफसी बायर्न के दिग्गज खिलाड़ी बिशेंते लिजाराजू का मानना है कि भारत में फुटबाल के स्तर में सुधार हो रहा है और अगले एक-दो दशक में वह विश्व कप खेल सकता है।
यह देखते हुए कि भारतीय खिलाड़ी अब तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं, 49 वर्षीय दिग्गज ने कहा कि वह अगले 10 वर्षो में भारत के प्रतिष्ठित कप में खेलने की कल्पना कर सकता है।
लिजाराजू ने आईएएनएस से कहा, “मैं केवल दो बार यहां (भारत) आया हूं लेकिन मुझे यहां एक क्रांति दिखाई दे रही है। खेलने का तरीका बदल रहा है। अब खिलाड़ी तकनीकी रूप से बेहतर हो रहे हैं और अधिक नियंत्रण के साथ छोटे- छोटे पास करने की कोशिश कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा, “युवा पीढ़ी फुटबाल में रुची लेने लगी है। 10 या 20 साल में मैं कल्पना कर सकता हूं कि भारतीय टीम विश्व कप खेल सकती है, लेकिन इसमें समय लगेगा।”
लिजाराजू एडिडास एफसी बायर्न यूथ कप इंडिया के फाइनल मैच के लिए दो दिवसीय भारत दौरे पर थे।
उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को सलाह देते हुए कहा, “मेरी सलाह यह है कि आपको गेंद पर पूर्ण नियंत्रण रखना है। इसे आपका दोस्त बनना है। इसे आसान बनाने के लिए आपको गेंद के साथ काफी अभ्यास करना होगा।”