नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। भारती एयरटेल डिजिटल वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी, वाईटीएस सोल्यूशंस का अधिग्रहण करेगी और उसके सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक मनीष खेरा को एयरटेल एम कॉमर्स सर्विसिस लिमिटेड (एएमएसएल) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त करेगी। एएमएसएल ‘एयरटेल मनी’ ब्रांड नाम से वॉलेट सेवा देती है।
भारती एयरटेल ने सोमवार को एक बयान में कहा, “एएमएसएल ने यह भी कहा कि वह वाईटीएस सोल्यूशंस के भुगतान और रेमीटेंस कारोबार को अपने कारोबार में मिला लेगी।”
अधिग्रहण के मूल्य के बारे में कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
एएमएसएल ने जनवरी 2015 में भुगतान बैंक का लाइसेंस लेने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक को आवेदन किया था।
नए पद पर खेरा भारती एयरटेल (भारत एवं दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल को रिपोर्ट करेंगे।
विट्टल ने बयान में कहा, “मनीष वित्तीय समावेशीकरण, भुगतान और बैंकिंग में ट्रेंडसेटर हैं और उद्यमिता और प्रौद्योगिकी के जुनून के अलावा वह लाखों लोगों को सेवा करने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।”
एयरटेल के देश में 23 करोड़ से अधिक उपभोक्ता हैं।