जम्मू, 21 जून (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने विश्व के सबसे ऊंचे सैन्य अड्डे सियाचिन में रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
जम्मू एवं कश्मीर के करगिल और पाकिस्तान की सीमा से लगे इलाके में भी सैनिकों ने योग दिवस मनाया।
सेना के उत्तरी कमान के उधमपुर स्थित मुख्यालय के प्रवक्ता एस.डी.गोस्वामी ने बताया, “योग दिवस विश्व के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लैसियर में मनाया गया।”
उन्होंने कहा, “सियाचिन, करगिल और अन्य स्थानों में आयोजित कार्यक्रमों में सैनिकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। लेह में आयोजित कार्यक्रम में 500 से अधिक कर्मियों ने हिस्सा लिया।”
गोस्वामी ने बताया कि योग सत्र का आयोजन प्रशिक्षित शिक्षक द्वारा किया गया, जिन्होंने विभिन्न आसनों की सही मुद्रा के बारे में उन्हें बताया।
उन्होंने बताया, “सेना ने ऊंचाई वाले इलाके में सैनिकों की नियमित दिनचर्या में योग को शामिल किया है। ऐसे वातावरण में योग अभ्यास उन्हें विभिन्न रोगों से लड़ने में मदद करता है।”