नई दिल्ली : आम चुनाव २०१४ में सच्चे और झूठे देशभक्त को लेकर बहस हो रही है इसी बीच एनसीपी के एक ऐसे नेता सामने आए हैं जो ‘पाकिस्तान का झंडा’ लेकर घूम रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता संजीव गणेश नाइक की इस हरकत को मुस्लिम तबके के वोट पाने का एक हथकंडा माना जा सकता है।
संजीव गणेश नाइक महाराष्ट्र की थाणे लोकसभा सीट से सांसद हैं। नायक महज २३ साल की उम्र में ही नवीं मुंबई के मेयर बन गए थे। धर्म से हिंदू नाइक का पाकिस्तान का झंड़ा थामना हर किसी से गले नहीं उतर रहा है।
नेता जी का झंडा लेकर घूमना कितना जायज?
वहीं ट्विटर पर यह बहस तेज हो गई है कि यह झंडा इस्लामिक है या पाकिस्तान का। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह इस्लामिक झंडा है ठीक उसी तरह से जिस तरह से हिदुओं में भगवा झंडा होता है वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह “पाकिस्तान का झंडा” ही है। लेकिन सवाल यह है कि चुनावी मौसम में कोई भी झंडा लेकर चलना कहां तक जायज है। भले ही वो झंडा किसी देश का हो या किसी धर्म का। इस बात पर तो चुनाव आयोग ने भी पाबंदी लगा रखी है। ऐसे में एनसीपी नेता की ये हरकत सवालों के घेरे में आ गई है।
with thank from hindujagriti.org