नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट एसोएिशन ने सोशल मीडिया एप हेलो के साथ एक करार किया है, जिसके तहत हेलो अब आगामी एशिया कप में भारतीय टीम का प्रायोजक होगा।
एशिया कप 15 मई से नेपाल में खेला जाएगा।
इस करार के बाद हेलो अब टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम का मुख्य आधिकारिक डिजीटल मीडिया पार्टर होगा। क्रिकेट प्रशंसक अब हेलो एप पर मैच से संबधित सभी तरह की नवीनतम जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए करीब 200 से अधिक व्हीलचेयर क्रिकेट खिलाड़ी हेलो से जुड़ चुके हैं।
व्हीलचेयर क्रिकेट एसोएिशन के तहत देश भर की 16 राज्य टीमें आती है। इसमें 70-90 प्रतिशत दिव्यांग व्हीलचेयर पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग करते हैं।