शुक्रवार को भारतीय वायु सेना का एक परिवाहन-विमान सुपर हरक्यूलस मध्य प्रदेश में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
अमरीका में निर्मित सी- 130जे विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से पाँच लोग मारे गए हैं। इस विमान ने उत्तर प्रदेश के नगर, आगरा से उड़ान भरी थी।
एक ख़बर के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त सुपर हरक्यूलिस विमान दो साल पहले अमरीका से ख़रीदा गया था। तब भारतीय वायु सेना ने इस प्रकार के कुल छह विमान ख़रीदे थे।
भारत ने 8 मार्च को लापता हुए मलेशियाई विमान की खोज के लिए अपने इन्हीं विमानों का इस्तेमाल किया था। भारत ने सुपर हरक्यूलिस वर्ग के छह विमान ख़रीदने के लिए सन् 2008 में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। तब एक अरब से अधिक डॉलर का सौदा किया गया था।
ग़ौरतलब है कि भारत के रक्षा मंत्रालय ने पिछले साल फैसला किया था कि भारतीय वायु सेना के लिए अमरीका सेसुपर हरक्यूलिस सी- 130 जे वर्ग के कुछ और विमान ख़रीदे जाएँगे।