शिमला, 25 मई (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की सात सदस्यीय टीम के दो ट्रेकर्स को हिमाचल प्रदेश के बेहद ऊंचाई वाले पहाड़ों से एयर लिफ्ट कर बचाया। बाकी चार लोगों को पैदल रास्ते से बाहर निकाला गया।
कोलकाता के एक ट्रेकर जेवाशीष मेहतू की मौके पर ही मौत हो गई।
जिला प्रशासन को सूचना मिली कि सात ट्रेकर्स का समूह, जो शिमला जिले के रोहड़ू से सांगला घाटी में ब्रुआ क्षेत्र में जा रहा था, किन्नौर जिले के मनीरंग क्षेत्र में फंस गया था।
ट्रेकर रूपम घोष गंभीर हालत में मिला। उसके साथ एक अन्य को एयरलिफ्ट किया गया।
उपायुक्त गोपाल चंद ने आईएएनएस को बताया कि बचाव अभियान के लिए पुलिस और होमगार्ड के जवानों की एक जमीनी बचाव टीम भेजी गई।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल हुए ट्रेकर्स को एयर लिफ्ट कर बचाने की आवश्यकता थी। इस वजह से उत्तर प्रदेश के सरसावा में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) से बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया गया।
एक आईएएफ का हेलिकॉप्टर कुप्पा हेलीपैड पर उतरा, जिसके बाद दोनों घायल ट्रेकर्स को बचाया गया।
अधिकारी ने कहा कि सांगला इलाके में 13 ट्रेकर्स का एक और दल फंसा हुआ था। उनमें से आठ सुरक्षित रूप से सांगला पहुंचे, जबकि पांच को जिला प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया टीम ने बचाया।