वास्को, 22 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-19 फुटबाल टीम एफएएम- फ्रेंज एशिया चैम्पियंस ट्रॉफी-2015 के अपने अगले मैच में बुधवार को मलेशियाई क्लब फ्रेंज युनाइटेड से यहां अपने घरेलू तिलक मैदान में भिड़ेगी।
तीन मैचों से चार अंक हासिल कर भारतीय टीम ग्रुप-ए में तीसरे पायदान पर है।
अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की ओर से मंगलवार को जारी वक्तव्य के अनुसार, कोच ली जॉनसन के मार्गदर्शन में भारतीय खिलाड़ी इस मैच से पूरे अंक हासिल कर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंचने की पूरी कोशिश करेंगे।
जॉनसन ने जीत की मानसिकता पर बल देते हुए कहा कि सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेलने के बाद ही ऐसी मानसिकता विकसित होती है।
जॉनसन ने कहा, “फ्रेंज युनाइटेड दक्षिण पूर्व एशिया के सर्वश्रेष्ठ क्लबों में से है और उनके खिलाफ होने वाला मैच हमें अपनी क्षमता को परखने वाला साबित होगा।”
उन्होंने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण मैच होने वाला है। उनकी टीम बहुत ही सुनियोजित और प्रशिक्षित है। हमें उनके खिलाफ हर पल सचेत और एकाग्रचित रहना होगा।”
फ्रेंच युनाइटेड इस वर्ष एशियन चैम्पियनशिप ट्रॉफी में अब तक अविजित है और सात अंक हासिल कर ग्रुप-ए में शीर्ष पर बना हुआ है।