लंदन, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे 10 वर्षीय लापता लड़के को दक्षिणी इंग्लैंड में एक पुलिस अधिकारी ने ढूंढ निकाला है।
मिरर ऑनलाइन की रपट के मुताबिक, मालाखी चिजियूतोमी घोष के लापता होने के बाद मंगलवार सुबह एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। मालाखी एड्रीनल हाइपरप्लासिया (गुर्दा संबंधी बीमारी) से पीड़ित है और उसे दिन में तीन बार इलाज की जरूरत पड़ती है।
10 वर्षीय मालाखी को दक्षिणी लंदन में थार्नटन हीथ हाई स्ट्रीट के एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक रेलवे स्टेशन के पास देखा गया था।
पुलिस ने उसे मंगलवार की दोपहर को हर्टफोर्डशायर में पकड़ लिया।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “मालाखी चिजियूतोमी घोष को एक पुलिसकर्मी ने दोपहर के समय पकड़ लिया। हालांकि उस समय पुलिसकर्मी ड्यूटी पर नहीं था।”
उन्होंने बताया, “उसे एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है।”
पुलिस चिंतित थी क्योंकि मालाखी मोबाइल और रुपयों के बिना ही गायब हो गया था।
उसकी चिकित्सा हालत को देखते हुए यह संभव है कि अगर उसका इलाज नहीं होता है तो वह कोमा में जा सकता है।