नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रितु रानी के लिए रविवार का दिन दोगुनी खुशी लेकर आया। एक ओर जहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में पोलैंड के साथ एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड-2 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने 3-1 की शानदार जीत दर्ज की वहींरितु ने भी 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने का गौरव हासिल कर लिया।
हरियाण से ताल्लुक रखने वालीं रितु मुख्य रूप से मिडफील्ड में खेलती हैं।
अपनी उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रितु ने कहा, “भारतीय हॉकी में अपना अहम योगदान देकर मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह शानदार अनुभव है। मैं उम्मीद करती हूं कि उत्साह के साथ आगे भी इस खेल में अपना योदगान देती रहूंगी। साथ ही मुझे भरोसा है कि हमारे प्रयास से और कई दूसरी युवा लड़कियों को भी हॉकी से जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी।”
रितु की इस उपलब्धि पर हॉकी इंडिया (एचआई) के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने भी भारतीय कप्तान को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।