अगरतला/आईजोल, 5 जून (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने बुधवार को ईद के मौके पर बधाइयों, फूलों और मिठाइयों का आदान-प्रदान किया।
बीएसएफ के एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, असम, मिजोरम और मेघालय के साथ लगी 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा पर कई स्थानों पर बीएसएफ और बीजीबी के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके साथ तैनात जवानों ने एक-दूसरे को बधाइयां दीं।
अधिकारी ने कहा, “हम दोनों देशों के हर महत्वपूर्ण धार्मिक और राष्ट्रीय दिवस के मौकों और कार्यक्रमों पर बधाइयों और मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं।”