वाशिंगटन, 4 फरवरी (आईएएनएस)। फिल्मकार भरत मिरले और अरविंद अय्यर निर्देशित भारतीय फिल्म ‘175 ग्राम’ को वर्ष 2015 के सनडांस फिल्मोत्सव में सर्वश्रेष्ठ पांच फिल्मों में से पुरस्कार के लिए चुना गया।
सनडांस इंस्टीट्यूट द्वारा उताह में आयोजित फिल्मोत्सव के तहत ‘सनडांस इंस्टीट्यूट शॉर्ट फिल्म चैलेंज’ 28 जनवरी को शुरू किया गया, जिसमें नौ अंतर्राष्ट्रीय लघु फिल्मों ने हिस्सा लिया।
यह कार्यक्रम भुखमरी और गरीबी जैसी वैश्विक चुनौतियों का समाधान ढूंढने और विश्व स्तर पर जागरूकता और बातचीत के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
सनडांस शॉर्ट फिल्म चैलेंज की विजेता फिल्मों में भारतीय फिल्म ‘175 ग्राम’ के अलावा अमेरिकी फिल्मकार फिल बुशेलैटो एवं जेस ऐश की ‘मैन इन द मेज’, दक्षिण अफ्रीका के विलेम वान डेन हीवर की ‘ड्रॉपिंग इन’, अमेरिका के जेफरी पाल्मर निर्देशित ‘इजाबेल्स गार्डेन’ और नाइजीरियाई फिल्मकार सेयी फबुनमी एवं मोबोलाजी एडेउलु की ‘ए विल ऑफ ईरान’ भी शामिल हैं।
प्रत्येक विजेता फिल्म के फिल्मकार को पुरस्कार स्वरूप 10,000 डॉलर नकद दिए गए।
सनडांस इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट ‘सनडांस डॉट ओआरजी’ के मुताबिक, संस्थान की कार्यकारी निदेशक केरी पुत्नम ने कहा, “शॉर्ट फिल्म चैलेंज दुनियाभर के फिल्मकारों के लिए एक मौका रहा है, जिसमें वे हाशिये पर रह गईं कहानियों और घटनाओं को दुनिया के सामने ला सकते हैं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोगों को जागरूक कर सकते हैं।”