Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 भारतीय फिल्मों में अपशब्दों और अभद्र शब्दों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा | dharmpath.com

Friday , 22 November 2024

Home » मनोरंजन » भारतीय फिल्मों में अपशब्दों और अभद्र शब्दों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा

भारतीय फिल्मों में अपशब्दों और अभद्र शब्दों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा

February 14, 2015 10:30 pm by: Category: मनोरंजन Comments Off on भारतीय फिल्मों में अपशब्दों और अभद्र शब्दों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा A+ / A-

Sunny Deol's Look in Mohalla Assi 2केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड फिल्मों में ऐसे ‘आपत्तिजनक’ और ‘अभद्र’ शब्दों की एक सूची जारी की है, फ़िल्मों में जिनके इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी गई है ।

 इसके साथ ही फ़िल्मकारों से ’बॉम्बे’ की जगह ‘मुम्बई’ शब्द का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। इस सूची में अंग्रेज़ी और हिन्दी के लगभग 30 शब्दों या वाक्यांशों को शामिल किया गया है। यह सूची सभी  भारतीय फ़िल्म-निर्माताओं और फ़िल्म कम्पनियों को भेजी गई है।

केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के प्रमुख पहलाज निहलानी ने बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि वे ऐसी फिल्मों को प्रमाणपत्र जारी नहीं करें जिनमें इन अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया गया हो। निहलानी ने बताया कि यह सिर्फ शुचिता लाने के लिए ऐसा किया गया है और विशेष रूप से इसका मकसद फ़िल्मकारों को फ़िल्म सेंसर बोर्ड के सामने आख़िरी समय में कष्ट से बचाना है।
इस मामले पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने कहा कि सरकार सेंसर बोर्ड के कामकाज में दखल नहीं देती है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि  ‘ इस पत्र और सूची से ही सब कुछ समाप्त नहीं हो जाएगा, यह कोई अन्तिम निर्णय नहीं है।’

 

भारतीय फिल्मों में अपशब्दों और अभद्र शब्दों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगा Reviewed by on . केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड फिल्मों में ऐसे ‘आपत्तिजनक’ और ‘अभद्र’ शब्दों की एक सूची जारी की है, फ़िल्मों में जिनके इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी गई है ।  इसके सा केन्द्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड फिल्मों में ऐसे ‘आपत्तिजनक’ और ‘अभद्र’ शब्दों की एक सूची जारी की है, फ़िल्मों में जिनके इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी गई है ।  इसके सा Rating: 0
scroll to top