Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारतीय परिधान कंपनी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक

भारतीय परिधान कंपनी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक

सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, येपमी विश्व कप में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक रहेगी।

सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, येपमी विश्व कप में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक रहेगी।

सीएमसी की रपट के अनुसार, वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) की वाणिज्यिक प्रबंधक नेलेसिया यीट्स ने मंगलवार को कहा, “दुनिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजन, आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट के प्रायोजक व साझेदार परिवार में हम येपमी का स्वागत करते हैं।”

उन्होंने कहा, “चूंकि वेस्ट इंडीज टीम दुनिया की एक अत्यंत आकर्षक क्रिकेट टीम है और विश्व कप में यह एक पसंदीदा टीम रहेगी, लिहाजा हम आपसी लाभ के इस जुड़ाव को लेकर उत्सुक हैं।”

येपमी अप्रैल 2011 में स्थापित हुई थी और इसका मुख्यालय हरियाणा में है। यह पुरुषों और महिलाओं के परिधान व अन्य सामान ऑनलाइन उपलब्ध कराती है।

येपमी के संस्थापक और मुख्य संचालन अधिकारी संदीप शर्मा ने कहा, “हम आईसीसी विश्व कप में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक बनने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा खेल आयोजन होने के नाते येपमी को एक वैश्विक ब्रांड के रूप में अपना दृष्टिकोण मजबूत करने का एक विशाल अवसर होगा, क्योंकि इस आयोजन को 182 से अधिक देशों देखा जाएगा।”

भारतीय परिधान कंपनी वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक Reviewed by on . सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, येपमी विश्व कप में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक रहेगी। सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जन सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जनवरी (आईएएनएस)। भारत की ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी, येपमी विश्व कप में वेस्ट इंडीज क्रिकेट टीम का प्रायोजक रहेगी। सेंट जॉन्स (अंटिगुआ), 28 जन Rating:
scroll to top