Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » भारतीय टीम ने कोहली के व्यवहार पर दी सफाई

भारतीय टीम ने कोहली के व्यवहार पर दी सफाई

पर्थ, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली द्वारा हिन्दुस्तान टाइम्स के एक भारतीय पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार और कथित रूप से अपशब्दों का प्रयोग करने पर भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कहा गया है कि इसे ज्यादा तवज्जो नहीं दिया जाना चाहिए।

कोहली ने मंगलवार को मडरेक ओवल मैदान पर अभ्यास सत्र के बाद वहां मौजूद पत्रकार जसविंदर सिंधू को कथित तौर पर अपशब्द कहे। इस घटना के समय वहां और भी कई पत्रकार मौजूद थे।

भारतीय टीम ने हालांकि सिद्धू की इस बात से इनकार किया है कि कोहली द्वार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया। भारतीय टीम के अनुसार इस घटना के कुछ देर बाद कोहली ने खुद पत्रकार से माफी मांग ली थी।

आस्ट्रेलियाई समाचार पत्र सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के अनुसार भारतीय टीम के प्रबंधक आर. एन. बाबा ने बताया, “कुछ गलतफहमी हो गई थी लेकिन कोहली ने किसी अपशब्द का इस्तेमाल नहीं किया। कोहली ने इस घटना के तुरंत बाद पत्रकार से बात की और इसलिए यह मामला अब समाप्त हो चुका है।”

सिद्धू ने हालांकि इस घटना के बाद लिखे अपने लेख में कहा, “मैंने जब विराट की ओर देखा तो पाया कि वह मेरी ओर इशारा कर रहे हैं और चिल्ला रहे हैं।”

सिद्धू के अनुसार, “मैं थोड़ा भ्रम में था इसलिए मैंने खुद अपनी ओर इशारा कर कोहली से पूछा कि वह क्या मुझसे बात कर रहे हैं। इस पर कोहली ने मेरी और इशारा कर यह पुष्टि की। मैं हैरान रह गया।”

कोहली इसके बाद ड्रेसिंग रूम में चले गए और 15 मिनट बाद मुस्कुराते हुए दोबारा सिद्धू के सामने आए। इसके बाद उन्होंने एक और पत्रकार के जरिए सिद्धू से माफी मांगी और कहा कि वह उन्हें कोई और समझ बैठे थे।

सिद्धू ने अपने लेख में लिखा है कि इतना कुछ होने के बावजूद कोहली ने मुझसे सीधे बात नहीं की।

माना जा रहा है कि कोहली कुछ दिन पहले एक अखबार में अपनी महिला मित्र और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के दौरान वहां मौजूद होने पर छपी रिपोर्ट से नाराज थे और उन्होंने समझा कि वह लेख सिद्धू ने ही लिखा था।

भारतीय टीम ने कोहली के व्यवहार पर दी सफाई Reviewed by on . पर्थ, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली द्वारा हिन्दुस्तान टाइम्स के एक भारतीय पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार और कथित रूप से अपशब्दों पर्थ, 4 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान विराट कोहली द्वारा हिन्दुस्तान टाइम्स के एक भारतीय पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार और कथित रूप से अपशब्दों Rating:
scroll to top