सिडनी, 7 फरवरी (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने शनिवार को कहा कि 14 फरवरी से शुरू हो रहे विश्व कप में अनुकूलनशीलता भारतीय टीम की सफलता में अहम भूमिका अदा करेगी।
धौनी ने कहा, “हमारे लिए हालात में ढलना जरूरी है। साथ ही पारी के मध्य के ओवर अहम होंगे। हमें गेंदबाजी के दौरान इस अवधि में खासतौर पर सावधान रहना होगा। हम इस दौरान विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं। 35वें ओवर के बाद की हमारी बल्लेबाजी असल में हमारे काम आएगी।”
“हमें यहां स्लॉग ओवर में गेंदबाजी का अधिक मौका नहीं मिला है और इसी कारण विश्व कप शुरू होने के साथ हमें इस दिशा में काफी सावधानी से काम करना होगा।”
कप्तान ने कहा कि हालात के हिसाब से उनकी टीम के बल्लेबाजी क्रम में बदलाव होंगे। वह चाहते हैं कि उनके साथी हालात के साथ तालमेल बनाने का प्रयास जल्द से जल्द करें, जिससे कि वे मैच पर अपनी पकड़ बना सकें।
बकौल धौनी, “हमारे पास अगर विकेट रहेंगे तो यह हमारी ताकत होगी। हमें हालात के हिसाब से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना होगा। हमें खुलकर रन बनाने होंगे क्योंकि हमारी बल्लेबाजी में अंत तक वह गहराई नहीं जो अन्य टीमों में है।”
मौजूदा चैम्पियन भारत को रविवार को आस्ट्रेलिया के साथ अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद उसे अफगानिस्तान के साथ एक और अभ्यास मैच खेलना है। फिर उसे 15 फरवरी को पाकिस्तान के साथ अपना पहला ग्रुप मैच एडिलेड में खेलना है।