नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकन बेसवॉल टीम में जगह बनाने वाले दो भारतीयों को हॉलीवुड के पर्दे पर उतारने वाले ‘मिलियन डॉलर आर्म’ के निर्माता मार्क शिआर्डी अब भारतीय क्रिकेट के सितारों में किसी पर बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं।
नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकन बेसवॉल टीम में जगह बनाने वाले दो भारतीयों को हॉलीवुड के पर्दे पर उतारने वाले ‘मिलियन डॉलर आर्म’ के निर्माता मार्क शिआर्डी अब भारतीय क्रिकेट के सितारों में किसी पर बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं।
आईएएनस से अपने साक्षात्कार में फिल्म निर्माता मार्क शिआर्डी ने कहा कि भारतीय कहानियां अधिक प्रेरणादायी हैं।
मार्क शिआर्डी ने लॉस एंजेलिस से अपने ई-मेल साक्षात्कार में कहा, “यहां बहुत-सी दमदार कहानी हैं। भारत से सबसे बड़े क्रिकेट सितारों पर बायोपिक बहुत प्रेरक है। यह हमारी आगामी घोषणाओं में होगी।”
फिल्मों को लेकर भारत की अपनी स्थिति है, जहां फिल्म निर्माता खिलाड़ियों के जीवन पर कहनी बनाते हैं। बॉक्सर मेरी कॉम, धावक मिल्खा सिंह, एथलीट पान सिंह तोमर पर फिल्में बनने के बाद किक्रेटर महेंद्र सिंह धोनी और हॉकी दिग्गज ध्यानचंद्र पर बायोपिक भी आने वाली है।
पूर्व बेसवॉल खिलाड़ी मार्क शिआर्डी ने कहा, “खेल कहानियां लोगों की भावनाओं को एकजुट करने और लोगों को एक साथ लाने का सबसे अच्छा तरीका है। इसलिए आप कई बार यह अद्भुत कहानियां देखेंगे।”
फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’ की कहानी भारत से जुड़ी है। शनिवार रात 9 बजे स्टार मुवीज सीलेक्ट एचडी पर फिल्म का प्रीमियर होगा। इस फिल्म की शूटिंग भारत के तीन स्थानों मुंबई, आगरा और दिल्ली में हुई।
उन्होंने कहा, “हम बहुत ही दिलचस्प प्रेरणादायक कहानियों की एक जोड़ी पर काम कर रहे हैं। यह भारत में उत्पन्न हुई है और मैं भारत में फिल्म के लिए वापसी के लिए उत्साहित हूं।”
उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि भारत में बहुत सी प्रेरणादयक और अच्छी कहानियां हैं और हम भारत में समय बिताने के लिए उत्सुक हैं।”
फिल्म ‘मिलियन डॉलर आर्म’ पर मार्क का कहना है कि यह काफी प्रेरणदायक कहानी है। फिल्म में जॉन हैम, पितोबश, सूरज शर्मा, मधुर मित्तल और दर्शन जरीवाला प्रमुख भूमिका में थे।