ढाका, 8 जून (आईएएनएस)। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम सोमवार सुबह बांग्लादेश पहुंच गई। भारत यहां मेजबान टीम के साथ एक टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगा।
दौरे का एकमात्र टेस्ट फातुल्लाह के खान साहेब उस्मान अली स्टेडियम में बुधवार से शुरू होना है। तीन एकदिवसीय मैच मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में 18, 21 और 24 जून को खेले जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ी शुक्रवार को फिटनेस जांच के लिए कोलकाता पहुंचे थे। हाल में लगातार चोट की समस्या को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दौरे से पहले सभी खिलाड़ियों की फिटनेस जांच कराने का फैसला किया। अब तक किसी श्रृंखला से पहले केवल चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस जांच की जाती थी।
ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब हुए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट 2013 में हैदराबाद में खेला में खेला था।
कर्नाटक के दाएं हाथ के बल्लेबाज लोकेश राहुल को भी इस दौरे के लिए चुना गया था लेकिन बिमारी के कारण वह अब नहीं खेल सकेंगे। उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी का टीम में चयन नहीं किया गया है।
भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ खेले अब तक सात टेस्ट मैचों में छह जीत हासिल करने में कामयाब रही है। एक मैच ड्रा रहा। दोनों टीमों ने आखिरी बार जनवरी-2010 में मीरपुर में एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। भारत वह मैच 10 विकेट से जीतने में सफल रहा था।