रियाद, 5 जून (आईएएनएस)। भारत सरकार ने कामगारों के सऊदी अरब जाने पर रोक नहीं लगाई है। भारतीय दूतावास ने यह जानकारी यहां दी।
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक, भारत ने कामगारों के सऊदी अरब जाने पर रोक लगा दी है। इसमें कहा गया है कि इसकी वजह सऊदी अरब की तरफ से जारी निर्देश है, जिसमें 25 फीसदी विदेशी कामगारों के घरेलू नौकर के रूप में रखे जाने की बात कही गई है।
भारतीय दूतावास के प्रवक्ता हिफजुर रहमान ने कहा, “भारत सरकार ने कोई बयान जारी नहीं किया है कि यह सऊदी अरब जाने से कामगारों को रोक रहा है। इस तरह की कोई खबर सुनियोजित और भ्रामक है।”
सऊदी अरब में 28 लाख भारतीय रहते हैं। इस देश में किसी अन्य देश के नागरिकों की यह सबसे अधिक जनसंख्या है।