नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। भारत की एबिलम्पिक्स टीम-2016 फ्रांस में आयोजित होने वाले नौवें अंतर्राष्ट्रीय एबिलम्पिक्स में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए रवाना हो चुकी है।
भारत के गैर-सरकारी संगठनों को वृत्तिदान का स्रोत प्रदान करने वाले हंस फाउंडेशन ने 19 सदस्यी/ भारतीय टीम के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया है।
फ्रांस के बोर्दो में 23 से 27 मार्च तक नौवें अंतर्राष्ट्रीय एबिलम्पिक्स का आयोजन किया जाएगा।
भारतीय राष्ट्रीय एबिलम्पिक्स एसोसिएशन (नाई) के साथ हुए समझौते के तहत हंस फाउंडेशन 19 सदस्यीय टीम का यात्रा पर होने वाला खर्च की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
हंस फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) एस.एम. मेहता ने कहा, “यह फाउंडेशन विकलांग लोगों के सम्मान की रक्षा और उनके अधिकारी की सुरक्षा और प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है तथा हम इसके लिए पूर्ण रूप से कोशिश करेंगे। एबिलम्पिक्स टीम को समर्थन करने का हमारा लक्ष्य केवल यही हैं हम उस मिथ्या को समाप्त कर देना चाहते हैं कि विकलांग लोग एक बेहतर जीवन जीने में सक्षम नहीं हैं।”
भारतीय टीम में शामिल 19 सदस्यों को अहमदाबाद, पुणे, ग्वालियर और जबलपुर (मध्य प्रदेश), दिल्ली, बिहार, इलाहाबाद, चेन्नई और अन्य सहित देश के कोने-कोने से चुना गया है।