नई दिल्ली, 9 जून (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा रफ्तार से न तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे और न ही इससे देश को गरीबी से निजात पाने में मदद मिलेगी।
यहां कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में चिदम्बरम ने कहा, “हालांकि दुनिया में यह धारणा है कि भारत छह-सात फीसदी की दर से वृद्धि कर रहा है, लेकिन चिंता की बात यह है कि इससे न तो रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और न ही गरीबी में सुधार आएगा।”
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर कांग्रेस शासित राज्यों की सहायता नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “पहले से चल रही परियोजनाओं को जारी रखने के लिए वे (केंद्र सरकार) राज्य सरकारों को पर्याप्त धन नहीं दे रहे हैं।”