दोहा, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने नौकरी की तलाश कर रहे भारतीयों को कतर में मौजूद फर्जी भर्ती एजेंटों को लेकर चेतावनी दी है। मीडिया ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
दूतावास ने ट्विटर पर रविवार को एक पोस्ट में कहा, “कृप्या किसी भी ऐसे एजेंट पर भरोसा ना करें जो आपको कतर में व्यापार या यात्री वीजा पर नौकरी दिलाने का वादा करता है।”
खलीज टाइम्स ने ट्वीट के हवाले से लिखा है, “हमेशा एजेंट की कतर आईडी की एक प्रति मांगें और इसे सावधानी से रखें, ताकि दूतावास आपको किसी भी धोखाधड़ी की स्थिति में बेहतर तरीके से मदद कर सके।”
आकड़ों के अनुसार, कतर में भारतीयों की संख्या साल 2017 में 650,000 थी, जो देश की पूरी आबादी का 25 प्रतिशत है।