Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भारतवंशी समुदाय के सम्मेलन में जुटे अमेरिकी नेता

भारतवंशी समुदाय के सम्मेलन में जुटे अमेरिकी नेता

वाशिंगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के बढ़ते प्रभाव के परिणामस्वरूप अमेरिकी कांग्रेस की तीन महिला सदस्यों सहित कई शीर्ष राजनीतिज्ञों ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) के 18वें द्विवार्षिक सम्मेलन में शिरकत की।

वाशिंगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के बढ़ते प्रभाव के परिणामस्वरूप अमेरिकी कांग्रेस की तीन महिला सदस्यों सहित कई शीर्ष राजनीतिज्ञों ने नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन अमेरिकन एसोसिएशन (एनएफआईए) के 18वें द्विवार्षिक सम्मेलन में शिरकत की।

भारतीय मूल के 35 लाख से अधिक अमेरिकियों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस सबसे बड़े संगठन का तीन दिवसीय सम्मेलन छह से आठ मार्च तक कैलिफोर्निया के सेरिटोस में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन भारतीय महावाणिज्यदूत वेंकटेशन अशोक और कैलिफोर्निया राज्य के वित्तमंत्री जॉन चियांग ने किया।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिकी सदन के प्रतिनिधियों जूडी चू, लॉरेटा सांचेज, लिंडा सांचेज के अलावा सम्मेलन में मेयर सेरिटोस, मार्क पुलिडो ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन का विषय था ‘इंडियन अमेरिकन्स मेकिंग एन इम्पैक्ट इन अमेरिका’। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता एनएफआईए के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. थॉमस अब्राहम ने की। इसके बाद तीन और सत्र हुए। इसमें इंडियन अमेरिकन्स कंट्रीब्यूटिंग टू इंडिया की अध्यक्षता एनएफआईए के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह ने की, इंडियन अमेरिकन इम्पैक्ट इन द एरिया ऑफ टेक्न ॉलॉजी एंड मेडिसिन सत्र की अध्यक्षता बोइंग कंपनी के टेकि्न कल फेलो पॉल सिकंद ने की तथा इम्पैक्ट इन यूएस-इंडिया ट्रेड एंड बिजनेस नामक सत्र की अध्यक्षता अमृत इंक के प्रबंध निदेशक गुंजन बागला ने की।

शिकागो के सोहन जोशी की अध्यक्षता में हुई संस्था की आम सभा की बैठक के बाद एनएफआईए के पदाधिकारियों का चुनाव हुआ।

दक्षिणी कैलिफोर्निया के अशोक मदान को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। वाशिंगटन राज्य के सुदीप गोरक्षकर को कार्यकारी उपाध्यक्ष चुना गया।

निर्विरोध चुने गए तीन उपाध्यक्षों में कैलिफोर्निया के अजय दुबे, इलिनोइस के बाबू के. पटेल, और इलिनोइस के सतीशन नायर शामिल हैं।

मैरीलैंड के डॉ. योगेंद्र गुप्ता को एनएफआईए का सचिव चुना गया और दक्षिणी कैलिफोर्निया के वसु पवार को संयुक्त सचिव चुना गया। दक्षिणी कैलिफोर्निया के माकम सुब्बाराव को कोषाध्यक्ष चुना गया।

इसके अलावा सात डाइरेक्टर्स-एट-लार्ज और छह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भी चुने गए।

भारतवंशी समुदाय के सम्मेलन में जुटे अमेरिकी नेता Reviewed by on . वाशिंगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के बढ़ते प्रभाव के परिणामस्वरूप अमेरिकी कांग्रेस की तीन महिला सदस्यों सहित कई शी वाशिंगटन, 18 मार्च (आईएएनएस)। सार्वजनिक जीवन में भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों के बढ़ते प्रभाव के परिणामस्वरूप अमेरिकी कांग्रेस की तीन महिला सदस्यों सहित कई शी Rating:
scroll to top