वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)। भारतवंशी अमेरिकी उद्यमी और परोपकार के कार्य से जुड़े फ्रैंक इस्लाम को प्रतिष्ठित मार्टिन लूथर किंग जूनियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय सेवा और नागरिक कार्यो में उनके प्रयासों के जरिए महान नेता की विरासत में योगदान देने के लिए दिया गया।
मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नाम से यह सम्मान मानवता के बीच पुल बनाने के लिए दिया जाता है।
समाचार पत्र ‘अमेरिकन बाजार’ में सोमवार को प्रकाशित खबरों के अनुसार, इस्लाम को यह सम्मान मेमोरियल फाउंडेशन इंक के अध्यक्ष हैरी जॉनसन और कार्यक्रम के मानद उपाध्यक्ष ने दिया, जिसका आयोजन विलार्ड इंटरकांटिनेंटल में हुआ था।
इस्लाम ने कहा, “मैं किंग और मेरी मातृभूमि भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ अमिट संबंधों के कारण इस सम्मान से दोगुना धन्य महसूस कर रहा हूं।”
इस्लाम बतौर छात्र 70 के दशक में अमेरिका आए थे।
उन्होंने बताया कि किंग और गांधी का शांति और अहिंसा पर जोर रहा है और इसलिए वे उनके लिए प्रकाश स्तंभ रहे हैं।
इस्लाम ने कहा, “पिछले 100 सालों में कई लोगों की जानें गई हैं। चाहे वह धर्म, राष्ट्रवाद या अन्य चरमपंथी विचारधारा की वजह से गई हो, हर साल हजारों लोगों की जानें जा रही हैं।”
पिछले वर्ष राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लाम को केनेडी सेंटर के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी में नियुक्त किया था।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।