नई दिल्ली – भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार बनने के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में काफी खटास आ चुकी है. पड़ोसी मुल्क से आए दिन हिंदू समुदाय के लोगों पर हमले होने की खबर सामने आ रही हैं. इस बीच, पता चला है कि विदेश सचिव 9 या फिर 10 दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करने वाले हैं. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को विदेश सचिव के इस दौरे की घोषणा की.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, कि मिस्री विदेश कार्यालय परामर्श के ढांचे के तहत एक बैठक में शामिल होने के लिए बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि विदेश सचिव नौ दिसंबर को बांग्लादेश का दौरा करेंगे. जायसवाल साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल का जवाब दे रहे थे.