जम्मू, 7 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में घाटी में जारी हिंसा समाप्त करने के लिए सभी पक्षकारों के बीच संवाद की मांग की गई।
इस सम्मेलन का आयोजन भाजपा महासचिव और जम्मू एवं कश्मीर मामलों के प्रभारी राम माधव ने डोडा जिले के पटनीटॉप हिल स्टेशन पर की थी। इस सम्मेलन में राज्य के वरिष्ठ नेताओं और भाजपा से जुड़े बहुत सारे बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इनके अलावा इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के भी बहुत सारे सदस्यों ने भाग लिया।
भाजपा सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि विचार-विमर्श सत्र के दौरान हिंसा के मौजूदा चक्र को समाप्त करने के लिए राज्य के सभी पक्षकारों के साथ बातचीत शुरू करने की जोरदार मांग उठी।
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि ये सिर्फ उनके विचार थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी राज्य के अलगाववादियों सहित विभिन्न पक्षकारों से बिना शर्त बातचीत शुरू करने के पक्ष में है? इसके जवाब में पार्टी के एक सूत्र ने कहा, “चर्चा के दौरान सिर्फ यह राय व्यक्त की गई। यह पार्टी आलाकमान या केंद्र सरकार के रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता।”
उन्हीं सूत्रों ने यह भी कहा कि यदि पार्टी आला कमान से इसकी स्वीकृति मिल जाती है तो इसके घटकों को दूसरे स्तर से बातचीत में शामिल किया जाएगा।
भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) में गठबंधन कराने में राम माधव मददगार रहे थे। उसी के बाद वर्ष 2015 में राज्य में इस गठबंधन की सरकार बनी।
माना जाता है कि राम माधव ने ही पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को मौजूदा सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए तैयार किया था। महबूबा अपने पिता और राज्य के मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद की गत सात जनवरी को मौत के बाद से करीब तीन महीने तक सत्ता संभालने को लेकर अनिर्णय की स्थिति में रही थीं।