इंदौर-विधायक महेंद्र हार्डिया कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं। बुधवार को उन्होंने एक प्राइवेट लैब में टेस्ट करवाया जिसकी जांच में उनके पॉजिटिव आने की पुष्टि हुई है। कुछ दिनों पहले इंदौर में हुए सीएम के प्रोग्राम में भी यह शामिल हुए थे।
हालांकि उनकी तबीयत कब से खराब हो रही थी इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि यह सीएम के प्रोग्राम के बाद भी कुछ अन्य आयोजनों में शामिल हुए थे। जहां से उनके संक्रमित होने की संभावना है।
सीएम के प्रोग्राम में शामिल एक नगर पालिका अधिकारी एक चिकित्सक के बाद यह तीसरे व्यक्ति है जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। विधायक ने खुद अपने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है।साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों से अपना ध्यान रखने की बात भी कही है। डॉक्टरों की सलाह पर वह अभी होम आइसोलेशन पर रखे गए हैं।