नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर गुरुवार को जूता फेंका गया।
प्रवक्ता ने इसके लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताया है।
यह घटना भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान की है। जूता फेंकने वाले व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
राव ने हमले के बाद कहा, “यह कांग्रेस द्वारा की गई निंदनीय घटना है। यह कांग्रेस से प्रभावित एक व्यक्ति की हरकत है, जो समान सोच के साथ यहां आया था।”
इस घटना के बाद भाजपा के राज्यसभा सदस्य ने संवाददाता सम्मेलन जारी रखा।