कोल्हापुर/औरंगाबाद (महाराष्ट्र)-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए पार्टी पर ‘नफरत फैलाने’ का आरोप लगाया जबकि अपनी पूर्व सहयोगी रांकापा पर यह कहते हुए हमला बोला कि यह पार्टी ‘सत्ता की भूखी’ है। महाराष्ट्र में 15 अक्टूबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान का आगाज करते हुए गांधी ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) का एकमात्र लक्ष्य ‘कुर्सी’ है जिसके लिए वह किसी के साथ भी हाथ मिलाने को तैयार बैठी है।
मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र के इन दो जिलों में विशाल रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा, “15 वर्षो तक वे हमारे साथ रहे..मैं आपको चताना चाहती हूं कि कल को वे किसी के भी साथ हाथ मिला लेंगे क्योंकि उनका एकमात्र लक्ष्य ‘कुर्सी’ पाना है।”
सोनिया ने यह टिप्पणी उन अनुमानों को ध्यान में रखते हुए की है कि चुनाव बाद राकांपा संभवत: भाजपा या फिर शिवसेना के साथ दोस्ती गांठ सकती है। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने हालांकि यह साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी केवल धर्मनिरपेक्ष पार्टी के साथ ही गठजोड़ करेगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा कि पार्टी ने वादे तो बड़े-बड़े किए थे, लेकिन लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद वह सबकुछ भूल गई।