पटना, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने रविवार को केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘चीटर’ बताते हुए वादों से उलट काम करने का आरोप लगाया।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, “भाजपा चीटर है, सबको सब्जबाग दिखाकर केंद्र में गद्दी पर बैठ गई और अब सब कुछ भूल गई है। चुनाव प्रचार के दौरान किए गए सभी वादों से उलट काम कर रही है।”
पूर्व रेलमंत्री ने अपने खास अंदाज में एक चुटकुला सुनाते हुए कहा कि भगवान का झूठ बोलने वाला घंटा भी भाजपा के सत्ता में आने के बाद टन-टन बजने लगा है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी का बिहार में ही ‘खोंता’ (घोंसला) उजड़ेगा।”
लालू ने पुराने जनता दल परिवार की छह पार्टियों के विलय के बारे में कहा कि विलय हो चुका है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव करेंगे, क्योंकि इसके लिए वही अधिकृत हैं। उन्होंने कहा कि देश समाजवादियों का एक निशान और एक मोर्चा मांग रहा है।
राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से लालू प्रसाद को सभी समाजवादियों को एकजुट करने के लिए अधिकृत किया गया।
यह पूछे जाने पर कि क्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को भी जनता परिवार में शामिल किया जाएगा, लालू ने कहा, “मैं सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को इसमें शामिल होने की अपील कर रहा हूं।”
बैठक में इलियास हुसैन ने राजद का राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया। इसके अलावा आर्थिक प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। वहीं, केंद्र सरकार की विफलताओं तथा भूमि अधिग्रहण विधेयक के विरोध की वजह बताने के लिए गांव-गांव तक जाने की बात पर सहमति बनी।
बैठक में लालू प्रसाद के अलावा राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, रघुवंश प्रसाद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव भी शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 71 स्थायी और आमंत्रित सहित कुल 262 सदस्य हैं।