भोपाल। भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को जनसंकल्प 2013 के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अपना घोषणा पत्र जारी कर जनता को लोक-लुभावने वादे कर लुभाने की कोशिश की है। इसमें हर तबके को कुछ-न-कुछ देने के वादे के साथ ही लोक लुभावन सपने भी दिखाए है। अगर भाजपा की सरकार बनती है तो समय बताएगा कि सिर्फ घोषणावीरों ने घोषणाएं की है या फिर उस पर अमल करने के लिए नए घोटाले का आगाज करेंगे। वैसे भाजपा ने इस बार निशाने पर राज्य के गरीबों के अलावा इस बार युवा वर्ग भी है, जिन्हें दोबारा सरकार में लौटने पर स्मार्ट फोन और लैपटॉप देने का वादा किया गया है। राज्य में 25 नवंबर को मतदान होना है। घोषणा-पत्र जारी करते समय प्रदेश के प्रभारी अनंत कुमार, लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता सुषमा स्वराज,पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर हाजिर थे।
भाजपा के घोषणा पत्र में मध्यप्रदेश में गरीबों को एक रुपये किलो चावल और गेंहू देने का भी वादा किया गया है। इसके अलावा इसमें कहा गया है कि यदि भाजपा दोबारा सत्ता में आती है तो वह राज्य के पिछड़े से पिछड़े इलाकों में बसे गांवों तक पक्की सड़कें बनवाएगी। इसके अलावा सरकार लोगों के 15 लाख सस्ते मकानों को भी निर्माण करवाएगी। प्रदेश में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अस्पतालों में अलग से वार्ड की व्यवस्था की जाएगी, गरीबों को जीवनबीमा की सुविधाएं देने का वादा करने के साथ ही यह भी वादा किया कि नई शराब की दुकान पर पांबंदी लगाई जाएगी। बीते पांच सालों ने शराब दुकानों को लेकर प्रदेश में खासकर महिलाओं ने मोर्चा संभाला था और कई स्थानों पर तोडफ़ोड़ करके दुकाने बंद करवाने जैसे कदम भी उठाए थे। ऐसी महिला वर्ग पर पहली बार शिवराज ने नब्ज पर हाथ रखा है। प्रदेश में पांच और नए मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा की है लेकिन इतने बरसों से प्रदेश के पांच सरकारी मेडिकल कालेज ठीक से नहीं चल रहे है। हर साल मेडिकल कांउंसिल आफ इंडिया इनमें कमी बताकर इनकी मान्यता को लेकर तलवार लटकाता चला आ रहा है। ऐसे में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा कुछ अजीबो-गरीब लगती है। इधर कांग्रेस के घोषणा-पत्र को भाजपा और खासकर शिवराजसिंह चौहान मुंगेरीलाल के हसीन सपने की संज्ञा दे रहे है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस भी मध्यप्रदेश में गरीबों को 35 किलो मुफ्त राशन और किसानों को मुफ्त बिजली देने का वादा जनता से कर चुकी है। इसके अलावा सत्ता में आने पर कांग्रेस ने सब्सिडी वाले 12 गैस सिलेंडर देने का भी वादा जनता से किया है।
ब्रेकिंग न्यूज़
- » MP: मोहन सरकार में मंत्री ने अजान सुनते ही रोक दिया भाषण
- » Parliament Winter Session:विपक्ष ने संभल और मणिपुर हिंसा को लेकर की चर्चा
- » Adani Group से 100 करोड़ रुपये नहीं लेगी तेलंगाना सरकार
- » संभल में 4 मौतों के बाद बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
- » अब बांग्लादेश ने दिया अडानी ग्रुप को झटका, बिजली परियोजना से जुड़ी डील की होगी जांच
- » पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में हादसा
- » UP: मायावती ने किया हैरान करने वाला ऐलान,वह देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी
- » वायनाड में 2 लाख से ज्यादा वोट से प्रियंका ने बनाई बढ़त
- »
- » मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष बनीं नूरी खान