प्रमुख अभियंता स्तर के अधिकारी होंगे पी.आई.यू. प्रमुख
भोपाल : राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण कार्यों के लिये गठित परियोजना क्रियान्वयन इकाइयों के पुनर्गठन संबंधी आदेश जारी किये हैं। नई व्यवस्था में राज्य-स्तर पर पी.आई.यू. के विभाग प्रमुख के पद को प्रमुख अभियंता स्तर का किया गया है। साथ ही भोपाल, जबलपुर, इंदौर, ग्वालियर तथा रीवा में परिक्षेत्रीय स्तर के कार्यालय खोलने और प्रदेश के शेष 22 जिला मुख्यालय में संभागीय परियोजना क्रियान्वयन इकाई गठित करते हुए आवश्यक पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
परिक्षेत्रीय स्तर के कार्यालयों के लिये अतिरिक्त परियोजना संचालक और जिला स्तरीय कार्यालयों के लिये संभागीय परियोजना यंत्री के पदों की स्वीकृति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि अब तक पी.आई.यू. के विभाग प्रमुख का पद मुख्य अभियंता स्तर का था और प्रदेश के केवल 29 जिलों में ही परियोजना क्रियान्वयन इकाइयाँ संचालित थीं।
परिक्षेत्रीय स्तर पर गठित अतिरिक्त परियोजना संचालक कार्यालयों में भोपाल के अंतर्गत भोपाल सहित सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा और देवास जिले सम्मिलित होंगे। जबलपुर परिक्षेत्र में बालाघाट, डिण्डोरी, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, मण्डला, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर और जबलपुर जिले आयेंगे।
नई व्यवस्था में अतिरिक्त परियोजना संचालक इंदौर में धार, झाबुआ, अलीराजपुर, इंदौर, खण्डवा, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, मंदसौर, नीमच, उज्जैन तथा रतलाम जिले सम्मिलित होंगे।
ग्वालियर परिक्षेत्र में ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, अशोकनगर, छतरपुर तथा टीकमगढ़ जिले और रीवा परिक्षेत्र में सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया तथा पन्ना जिले सम्मिलित होंगे।
प्रदेश के 22 जिला मुख्यालय क्रमश: रतलाम, बुरहानपुर, अशोकनगर, रीवा, सिंगरौली, सिवनी, उमरिया, दमोह, अलीराजपुर, शाजापुर, नीमच, बड़वानी, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, भिण्ड, दतिया, शिवपुरी, छतरपुर, डिण्डोरी, अनूपपुर और आगर-मालवा में संभागीय परियोजना क्रियान्वयन इकाई के गठन की स्वीकृति दी गई है।