मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। भट्ट कैंप के फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘विशेष फिल्म्स’ ने अपनी आगामी फिल्म ‘खामोशियां’ के लिए ‘महल’ फिल्म के मशहूर गीत ‘आएगा आने वाला’ के अधिकार खरीद लिए हैं।
महेश भट्ट का कहना है कि इस गाने की फिल्म में एक अहम भूमिका होगी।
महेश ने एक बयान में कहा, “आएगा आने वाला’ गीत की ‘खामोशियां’ में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होगी। यह बहुत ही यादगार गाना है और हम इसका इस्तेमाल फिल्म के पारालौकिक मूड पर रोशनी डालने के लिए करना चाहते थे।”
‘महल’ (1949) का गीत ‘आएगा आने वाला’ अशोक कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था, जिसे सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने गाया।
‘खामोशियां’ 30 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें अली फजल और सपना पब्बी भी हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।