Sunday , 3 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » भंग हो सकता है फग्र्युसन पुलिस विभाग

भंग हो सकता है फग्र्युसन पुलिस विभाग

वाशिंगटन, 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी न्याय मंत्रालय मिसौरी राज्य के फग्र्युसन पुलिस विभाग में नस्लीय सोच को लेकर बेहद गंभीर है और इसे दूर करने के लिए हरसंभव सुधारात्मक कदम उठाने को तैयार है। इसी क्रम में फग्र्युसन पुलिस विभाग को भंग भी किया जा सकता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार,

अमेरिकी न्याय मंत्रालय के प्रमुख एरिक होल्डर ने कहा, “हम वहां स्थितियों में बदलाव के लिए अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं।”

यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मंत्रालय स्थानीय पुलिस विभाग को भंग कर सकता है, उन्होंने कहा, “यदि यह आवश्यक हुआ तो हम ऐसा करने के लिए तैयार हैं।”

न्याय मंत्रालय ने बुधवार को जारी फग्युर्सन जांच रिपोर्ट में कहा है कि फग्युर्सन के पुलिस विभाग और अन्य सुरक्षा एजेंसी में नस्लीय भेदभाव भरा रवैया है।

यह शहर उस वक्त चर्चा में आया था, जब एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने निहत्थे अश्वेत किशोर को पिछले साल गर्मी में गोली मार दी थी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि फग्र्युसन के पुलिस अधिकारी अश्वेत लोगों के खिलाफ न सिर्फ अत्यधिक बल प्रयोग करते हैं, बल्कि स्थानीय निकाय के अधिकारी भी राजस्व बढ़ाने के लिए अफ्रीकी मूल के अमेरिकी नागरिकों से गैर-कानूनी व भारी-भरकम जुर्माना वसूलते हैं।

होल्डर ने कहा कि राजस्व इकट्ठा करने के लिए आम तौर पर सुरक्षा एजेंसियों या पुलिस-प्रशासन का इस्तेमाल होता है। लेकिन जिस तरह से यह किया जा रहा है, वह दुखद है। इससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

भंग हो सकता है फग्र्युसन पुलिस विभाग Reviewed by on . वाशिंगटन, 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी न्याय मंत्रालय मिसौरी राज्य के फग्र्युसन पुलिस विभाग में नस्लीय सोच को लेकर बेहद गंभीर है और इसे दूर करने के लिए हरसंभव सुध वाशिंगटन, 7 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी न्याय मंत्रालय मिसौरी राज्य के फग्र्युसन पुलिस विभाग में नस्लीय सोच को लेकर बेहद गंभीर है और इसे दूर करने के लिए हरसंभव सुध Rating:
scroll to top