नई दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में आश्वासन दिया कि विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए अब अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वित्त मंत्री नें वित्त विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए सदन में कहा कि सरकार काला धन वापस लाने के लिए पूरी तरह से गंभीर है।
उन्होंने बीजेपी के निशिकांत दुबे के विधेयक पर चर्चा के दौरान यह कहने पर कि उनके जिंदा रहते काला धन वापस नहीं आ पाएगा। जेटली ने कहा कि दुबे ने बहुत अच्छा भाषण दिया और भाषण के दौरान कहा कि काला धन उनके जिंदा रहते वापस नहीं आ पाएगा। मैं दुबे की दीर्घ आयु की कामना करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि काला धन वापस आने के लिए अधिक समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा।