मुंबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)। नवोदित फिल्मकार सुमन गांगुली का कहना है कि उनकी ‘ब्लू माउंटेन्स’ एक संगीतपूर्ण मनोरंजक फिल्म है, जो परवरिश स्टाइल की महत्ता व पारिवारिक मूल्यों पर जोर देती है।
सुमन गांगुली ने आईएएनएस को बताया, “फिल्म इंग्लैंड हो या भारत दुनियाभर के किशोरों के सामने आने वाली समस्याओं का चित्रण करती है। यह युवाओं को सफलता व असफलता का सामना कैसे करें, यह महत्वपूर्ण सबक भी सिखाती है।”
उन्होंने कहा, “यह लालन-पालन के स्टाइल, पारिवारिक मूल्यों की महत्ता और एक व्यक्ति के जीवन व भविष्य को आकार देने में साथियों व शिक्षकों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण है, इस बात पर जोर देती है।”
फिल्म में बाल कलाकार यथार्थ रस्तोगी हैं। वह लोकप्रिय गायन शो ‘सारेगामापा लिटिल चैंप 2009’ के विजेता हैं।