मास्को, 17 दिसम्बर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरूवार को फीफा अध्यक्ष सैप ब्लाटर को नोबेल पुरस्कार देने की वकालत की। पुतिन ने कहा है कि उन्होंने फुटबाल को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में काफी काम किया है साथ ही लोगों और देशों को करीब लाने में भी अहम भूमिका निभाई है।
ब्लाटर अभी फीफा में व्यापक भ्रष्टाचार के चलते दो माह के लिए निलंबित किए गए हैं।
समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से लिखा है, “ब्लाटर ने हमेशा फुटबाल के जरिए विभिन्न देशों और श्रेत्रों के बीच की दूरी को कम करने की कोशिश की है। उन्होंने खेल को सिर्फ खेल नहीं समझा बल्कि आपसी संबंधों को सुधारने का माध्यम भी बनाया।”
उन्होंने ब्लाटर को सम्मानित व्यक्ति बताया।
फीफा के अगले अध्यक्ष का चुनाव अगले साल 26 फरवरी को ज्यूरिख में होना है।