दुबई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। वांडर्स स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच जारी एकदिवसीय मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की इलीट पैनल के मैच रेफरी के तौर पर इंग्लैंड के क्रिस ब्रॉड का 250वां मैच है।
यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह आईसीसी इलीट पैनल के दूसरे मैच रेफरी हैं। उनसे ऊपर सिर्फ रंजन मदुगले हैं, जिन्होंने 288 मैचों में रेफरी की भूमिका निभाई है।
इंग्लैंड की मौजूदा क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के पिता क्रिस ब्रॉड 2004 में आईसीसी की इलीट पैनल में शामिल किए गए।
80 के दशक में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाले क्रिस ब्रॉड ने 25 टेस्ट और 34 अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1,661 और 1,361 रन बनाए।
आईसीसी पर जारी वक्तव्य में क्रिस ब्रॉड ने कहा, “मैच रेफरी के तौर में मेरे करियर में कई सुखद क्षण आए, और यहां तक पहुंचना मेरे लिए सम्मान की बात है। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर दुनिया के कुछ शीर्ष खेल अधिकारियों के साथ काम करना और इस खेल से जुड़े रहना मेरे लिए विशेष महत्व रखता है।”
आईसीसी के वरिष्ठ अंपायर और रेफरी प्रबंधक विंस वैन डर बिजल ने क्रिस ब्रॉड की सराहना करते हुए कहा, “क्रिस आईसीसी मैच रेफरी की अपनी भूमिका को लेकर बेहद जुनूनी हैं और हमेशा से उनका मानना है कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कार्य है।”
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।