लॉस एंजेलिस, 4 फरवरी (आईएएनएस)। पॉप स्टार मैडोना ने पुष्टि करते हुए कहा कि 2015 के ब्रिट पुरस्कार समारोह में वह प्रस्तुति देंगी।
‘फीमेलफर्स्ट डॉट सीओ डॉट यूके’ की रपट के मुताबिक समारोह 25 फरवरी को ओ-2 अरेना में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में एड शीरन और सैम स्मिथ भी प्रस्तुति देंगे।
मैडोना ने इंस्टाग्राम पर इस साल के ब्रिट पुरस्कार की ट्रॉफी की तस्वीर भी साझा की है। इस पर उन्होंने काला धागा लपेट रखा है, जैसा कलात्मक कार्य उनके आगामी अल्बम ‘रिबेल हार्ट’ में है।
नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा है, “ब्रिटेन के सभी ‘रिबेल हार्ट’ को मेरा नमस्कार.. 25 फरवरी को ब्रिट पुरस्कार समारोह में आपसे मिलूंगी।”
इससे पहले ब्रिट समारोह में उन्होंने दो दशक पूर्व प्रस्तुति दी थी। उस वक्त उन्होंने 1995 का सबसे सफल गाना ‘बेडटाइम स्टोरी’ गाया था।