ब्रिटिश अख़बार “टाइम्स” ने सरकारी सूत्रों के हवाले से एक ख़बर प्रकाशित की है कि इराक में सक्रिय आतंकवादी संगठन, “इस्लामी राज्य” के विरुद्ध अमरीका द्वारा शुरू किए गए अभियान में अगले महीने से ब्रिटेन भी शामिल हो सकता है।
इस ख़बर में कहा गया है कि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार इराक में “इस्लामी राज्य” के आतंकवादियों के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई शुरू करने की संभावना पर विचार कर रही है, लेकिन इस मुद्दे पर कोई फैसला अक्टूबर महीने से पहले नहीं लिया जाएगा।
इससे पहले, ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन और विदेश मंत्री फिलिप हैमंड ने बार-बार कहा था कि उनका देश इराक में कोई सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा।