लंदन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में पिछले साल की तुलना में यहूदी विरोधी घृणा संबंधी अपराधों में एक तिहाई वृद्धि हुई है। इस तरह इन मामलों की रिकॉर्ड संख्या सामने आई है। एक नई रिपोर्ट में गुरुवार को यह खुलासा हुआ है।
लंदन, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ब्रिटेन में पिछले साल की तुलना में यहूदी विरोधी घृणा संबंधी अपराधों में एक तिहाई वृद्धि हुई है। इस तरह इन मामलों की रिकॉर्ड संख्या सामने आई है। एक नई रिपोर्ट में गुरुवार को यह खुलासा हुआ है।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिपोर्ट को सामुदायिक सुरक्षा ट्रस्ट (सीएसटी) ने जारी किया है। यह यहूदी विरोधी घटनाओं की निगरानी करता है। इसने साल 2016 में 1,309 घटनाएं दर्ज की हैं। यह साल 2014 के 1,182 के उच्चतम रिकॉर्ड से ज्यादा है।
सीएसटी ने कहा कि बीते साल 2015 में दर्ज की गई घटनाओं में 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
दर्ज की गई सभी घटनाओं में से तीन चौथाई से ज्यादा ग्रेटर लंदन, ग्रेटर मैनचेस्टर में हुईं। ब्रिटेन में इन दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में यहूदी समुदाय रहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, यहूदी विरोधी हिंसा के 107 मामले सामने आए- यह साल 2010 के बाद सबसे बड़ी संख्या है। यहूदी विरोधी 287 मामलों में सोशल मीडिया शामिल रहा। यहूदी संपत्ति के नुकसान और अपवित्रता के मामले में एक चौथाई वृद्धि हुई। इस तरह के 81 मामले दर्ज किए गए। अपमानजनक मामलों की संख्या 1,006 रही, इसमें आपत्तिजनक शब्द, घृणा भरे मेल आदि शामिल हैं।