मच्छर के काटने से होने वाली यह बीमारी भेड़ों और गोवंशीय पशुओं के लिए प्राणघातक भी हो सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार ब्लूटंग महामारी फैलाने वाले मच्छरों के इस वर्ष गर्मियों के दौरान इंग्लैंड पहुंचने की 80 फीसदी संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह संक्रमण गर्मियों में तेजी से फैलता है और फ्रांस में इस समय फैली यह महामारी अप्रैल से मई के बीच उत्तर की ओर बढ़ सकता है, जहां तटवर्ती इलाके से इसके इंग्लिश चैनल पार करने की पूरी आशंका है।
सहारा के मरुस्थलीय इलाके से पनपी यह महामारी मनुष्यों में संक्रमित नहीं होती और न ही खाद्य पदार्थ इससे संक्रमित होते हैं। बीते वर्ष अगस्त में फ्रांस के एक खेत में इसके विषाणु पाए गए थे, जो यूरोपीय संघ में 2011 के बाद फैली पहली महामारी है।
इससे पहले 2007 में इंग्लैंड में यह महामारी फैल चुकी है, लेकिन तब टीकों की मदद से इस पर जल्द ही काबू पा लिया गया था।