लंदन, 24 सितम्बर – इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए ब्रिटिश नागरिक एलन हेनिंग की पत्नी ने आतंकवादियों से गुहार लगाई है कि वे उसके पति को रिहा कर दें। एक ब्रिटिश अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ब्रिटेन के विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में एलन की पत्नी बारबारा हेनिंग ने आईएस को भेजे एक संदेश में कहा है, “हमें इस बात का गम है कि इस्लामिक स्टेट का नेतृत्व एलन से संबंधित तथ्यों पर दिल और दिमाग से क्यों नहीं विचार कर रहा है और बातचीत की हमारी प्रार्थना को वे क्यों नहीं सुन रहे हैं।”
मानवीय सहायता पहुंचाने के काम में लगे 47 वर्षीय हेनिंग द्वारा पत्नी को भेजे संदेश का खुलासा नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि किस कदर पूरी दुनिया के मुसलमान एलन के भविष्य के बारे में आईएस पर सवाल उठा रहे हैं।”
बीते 13 सितंबर को जारी किए गए वीडियो में आईएस ने हेनिंग की हत्या की धमकी दी है।
उनकी पत्नी ने कहा, “सीरिया में पीड़ितों की सहायता के लिए एलन मुसलमानों के साथ ही काम कर रहे थे। वे सीरिया अपने मुसलमान दोस्तों की मदद के लिए गए थे, जिन्हें सहायता की बेहद जरूरत थी।”
उन्होंने आग्रह किया, “एक शरिया अदालत ने उन्हें जासूसी के आरोप से बरी किया है और कोई खतरा नहीं होने की घोषणा की है। मैं आईएस से उन्हें अपनी न्याय प्रणाली से निर्णय लेने के लिए प्रार्थना करती हूं। कृपया एलन को रिहा कर दें।”