ब्रासीलिया, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पूरे ब्राजील में एक व्यापक श्रम सुधार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है, क्योंकि लोगों का मानना है कि यह सिर्फ बड़े व्यवसायों के लिए लाभदायक है।
ब्रासीलिया, 11 नवंबर (आईएएनएस)। पूरे ब्राजील में एक व्यापक श्रम सुधार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध हो रहा है, क्योंकि लोगों का मानना है कि यह सिर्फ बड़े व्यवसायों के लिए लाभदायक है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, श्रम सुधारों के लागू होने से एक दिन पहले देश के 27 में से 24 राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए।
कांग्रेस ने इसे मंजूरी दे दी है और राष्ट्रपति माइकल टेमेर ने इस कानून पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
श्रम सुधारों के साथ ही लोग सामाजिक सुरक्षा सुधार विधेयक का भी विरोध कर रहे हैं, जिस पर कांग्रेस में मतदान होना बाकी है।
आलोचकों के मुताबिक, श्रम और सामाजिक सुरक्षा सुधार दोनों विधेयक श्रमिकों के लिए बेहद नुकसानदायक माने जा रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि यह श्रमिकों को ज्यादा कमजोर बना देगा, उनके अधिकार कम कर देगा और बेरोजगारी से निपटने में बेअसर रहेगा।
सामाजिक सुरक्षा सुधार विधेयक की आलोचना सेवानिवृत्ति की न्यूनतम उम्र तय किए जाने को लेकर हो रही है। इसके कारण गरीब लोगों को और ज्यादा साल काम करना पड़ेगा और वे कम पेंशन के साथ सेवानिवृत्त होंगे।