फोर्टालेजा, 4 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के कास्टेलाओ एरिना में स्थानीय फुटबाल क्लबों -फोर्टालेजा और सिएरा- के बीच मैच के बाद हिंसा भड़क उठी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रविवार को भीड़ और उपद्रव कर रहे प्रशंसकों को अलग करने के लिए पुलिस को आंसू गैस और हथगोलों का सहारा लेना पड़ा।
इस एरिना में पिछले साल फीफा विश्व कप के छह मैच भी खेले गए थे। स्थानीय मीडिया के अनुसार मैच के बाद फोर्टालेजा और सिएरा के प्रशंसक मैदान में आ गए और हंगामा करने लगे।
इस दौरान टेलीविजन कैमरों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया। वहीं, कुछ पत्रकार आंसू गैस के प्रभाव के कारण बेहोश भी हुए।
ग्रेमियो और इंटरनासियोनल के बीच रविवार को ही खेले गए एक अन्य मैच में भी प्रशंसकों ने जम कर हंगामा मचाया। ग्रेमियो को हारता देख उसके प्रशंसकों ने बीएरा रियो स्टेडियम की सीटों को नुकसान पहुंचाया। साथ ही दोनों टीमों के प्रशंसकों के बीच झड़प की भी खबर है।