वेलिंग्टन, 20 जून (आईएएनएस)। नेमांजना मैकसिमोविक द्वारा अतिरिक्त समय में किए गए गोल की बदौलत सर्बिया ने शनिवार को ब्राजील को 2-1 से हराकर अपना पहला फीफा यू-20 विश्व कप खिताब जीत लिया।
इससे पहले मैकसिमोविक के ही एक शानदार पास की बदौलत सर्बिया के स्तानिसा मैंडिक ने मैच के 70वें मिनट में पहला गोल दागा। तीन मिनट बाद ही हालांकि स्थानापन्न खिलाड़ी ब्राजील के आंद्रे परेरा ने जवाबी गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
इसके बाद निर्धारित समय तक दोनों टीमें कोई और गोल नहीं कर सकीं और मैच को अतिरिक्त समय में ले जाना पड़ा।
अतिरिक्त समय में सर्बियाई खिलाड़ी ज्यादा आक्रामक दिखे और ब्राजील के गोलपोस्ट पर एक के बाद एक कई हमले किए। मैच के 118वें मिनट में मैकसिमोविक आखिरकार ब्राजील की मजबूत रक्षा पंक्ति को भेदने में कामयाब रहे और उन्होंने सर्बिया की जीत सुनिश्चित कर दी।