रियो डी जनेरियो, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। ब्राजील के रहने वाले कोच रोजेरियो मिकेल ने कहा है कि भारतीय फुटबाल टीम का मुख्य कोच बनने के लिए वह अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्टीफेन कांस्टेनटाइन के जनवरी में इस्तीफा देने के बाद से अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) नए मुख्य कोच की तलाश कर रहा है।
मिकेल ने शनिवार को कहा कि वह मई की शुरुआत में भारत आएंगे और एआईएफएफ के साथ-साथ कम से कम एक शीर्ष क्लब से भी बात करेंगे।
मिकेल ने कहा, “मैं वहां जाऊंगा और सिर्फ इसके (राष्ट्रीय कोच बनने के) बारे में ही नहीं बल्कि अन्य उपलब्ध मौकों पर भी ध्यान दूंगा। देखते हैं कि आने वाले दिनों में क्या दिलचस्प परिणाम मिलते हैं।”
उहोंने ब्राजील की फुटबाल टीम को 2016 रियो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक दिलाया था और अपने देश के दूसरे स्तर की लीग के क्लब से अलग होने के बाद से नौकरी की तलाश में हैं।
एआईएफएफ कोच के पद के लिए सैम एलरडाइस, स्वेन-गोरान एरिक्सन ओर रेयमोंड डोमेनेच जैसे बड़े नामों पर भी विचार कर रहा है।