रियो डी जनेरियो, 16 जून (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने ब्राजील के खिलाड़ी गेरसन से करार को सुरक्षित करने के लिए 30 लाख यूरो अदा किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार गेरसन के प्रतिनिधि जॉर्ज मकादो ने सोमवार को बताया कि इस समझौते के बाद ब्राजीलियाई खिलाड़ी संभवत: जनवरी में बार्सिलोना से जुड़ जाएंगे।
ब्राजील के समाचार पत्र ‘ग्लोबो’ के अनुसार मकादो ने कहा, “यह सच है कि बार्सिलोना ने गेरसन से करार सुरक्षित करने के लिए 30 लाख यूरो अदा किए हैं।”
गेरसन ब्राजील की अंडर-20 टीम के लिए खेल चुके हैं। स्थानीय क्लब फ्लुमिनेंस की ओर से खेलते हुए भी उन्होंने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया।
माना जा रहा है कि बार्सिलोना फ्लुमिनेंस के एक और खिलाड़ी केनेडी से भी अनुबंध करना चाहता है।