साओ पाउलो, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्राजील के शहर टेफिलो ओटनी की एक जेल में सोमवार को हुए उपद्रव में तीन कैदियों की मौत हो गई और 14 फरार हो गए।
पुलिस लेफ्टिनेंट फ्लैवियो मार्कोस वैलेरियो के मुताबिक, एक कैदी की जलाकर मार दिया गया जबकि दो अन्य की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई।
सरकार द्वारा जारी बयान में कहा कि मृतकों की उन्हीं के साथी कैदियों ने हत्या कर दी।
कैदियों ने जेल में विभिन्न सामानों को भी आग लगा दी। हाल के कुछ वर्षो में जेल में अत्यधिक भीड़ होने, स्वास्थ्य की प्रतिकूल स्थितियों और उपद्रवों की वजह से मानवाधिकार संगठनों ने ब्राजील के कैदियों से पूछताछ की है।
ब्राजील के न्याय मंत्रालय द्वारा जून में जारी रपट के मुताबिक, ब्राजील की 1,424 जेलों में 376,669 कैदियों को रखने की क्षमता है लेकिन इन जेलों में 607,730 कैदियों को रखा गया है।
न्याय मंत्री जोश एडुआडरे काडरेजो ने देश में जेलों की दशा को मध्ययुगीन कहा है।