रियो डी जेनेरियो, 1 मई (आईएएनएस)। ब्राजील के गोलकीपर एलिसन एक जुलाई को इटली के सेरी ए लीग क्लब रोमा से जुड़ेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के इंटरनेक्शनल क्लब और रोमा क्लब के बीच एक माह पहले ही एलिसन को एक करोड़ यूरो (1.14 डॉलर) में स्थानांतरित करने के बारे में फैसला हो गया था।
एलिसन ने अक्टूबर में विश्व कप क्वालीफायर में वेनेजुएला के खिलाफ हुए मुकाबले में ब्राजील के साथ खेलकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर की शुरुआत की।
इस मुकाबले में ब्राजील ने वेनेजुएला को 3-1 से हराया था।
एलिसन 2013 में इंटरनेक्शनल में शामिल होने के बाद क्लब के साथ अब तक 100 मुकाबले खेल चुके हैं।
ब्राजील के कोच डुंगा ने शुक्रवार को एलिसन को जून में होने वाले कोपा अमेरिका के लिए 40 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।